माँ दुर्गा भजन
जरा फूल बिछा दो आगन में मेरी मेरी मैया आने वाली है |-2
मेरी मैया आने वाली है -2
जरा फूल बीछ दो आंगन में मेरी मैया आने वाली है -2
किओ मैया की पायल ले औ कोई मैया की बिछुए ले औ -2
सब मैया की जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है -2
जरा फूल बिछा दो आगन में मेरी मेरी मैया आने वाली है |
कोई मैया की कंगन ले औ कोई मैया की चूड़ी ले औ -2
सब मैया की जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है -2
जरा फूल बिछा दो आंगन में मेरी मैय७अ बने वाली है -2
कोई मैया की साडी ले औ कोई मैया का लहगा लाओ -2
सब मैया की जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है -2
जरा फूल बिछा दो आगन में मेरी मेरी मैया आने वाली है -2
कोई मैया की कुंडल ले औ कोई मैया की झुमके लाओ -2
सब मैया की जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है -2
जरा फूल बिछा दो आगन में मेरी मेरी मैया आने वाली है
कोई मैया की बिंदिया लाओ कोई मैया का टीका ले औ -2
सब मैया की जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है -2
जरा फूल बिछा दो आगन में मेरी मेरी मैया आने वाली है -2
कोई हलवा छोले लाओ कोई ध्वजा नारिय्तल ले औ -2
सब मैया की जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है -2
जरा फूल बिछा दो आगन में मेरी मेरी मैया आने वाली है -2
मेरी मैया आने वाली है ममेरी मैया आने वाली है -2
सब मैया की जय जय कार करो मेरी मैया आने वाली है -2
जरा फूल बिछा दो आगन में मेरी मेरी मैया आने वाली है -2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें